देखे वीडियो: कासगंज में तिरंगा यात्रा में भगवा ब्रिगेड के पास थे हथियार ?

kas11

kas11

कासगंज। 26 जनवरी को कथित तिरंगा यात्रा के नाम पर मुस्लिम इलाकों में की गई हिंसा को लेकर एक के बाद एक सच सामने आते जा रहे है.

भगवा ब्रिगेड की और से शुरू की गई इस हिंसा के मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमे भगवा ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं के हाथ में हथियार है. इस वीडियो में मारा गया युवक चंदन गुप्ता भी नजर आ रहा है.

वीडियो में हिंदू युवा हाथों में बंदूक लिए मुस्लिम बहुल इलाकों की तरफ जाते नजर आ रहे हैं.  स्थानीय तहसील दफ्तर की छत से शूट किए गए इस विडियो में कई सारे युवक हाथों में डंडे वगैरह लिए भी नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि यह विडियो उसी जगह का है, जहां चंदन गुप्ता को गोली गली थी. पुलिस फिलहाल इस वीडियो की जांच में जुटी है. इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि होना बाकि है.

विज्ञापन