6 दिवसीय भारत की आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आगरा स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार करेंगे. नेतन्याहू को ताज का दीदार खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कराएंगे.
16 जनवरी को पीएम नेतन्याहू आगरा पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम योगी उनका स्वागत करेंगे. साथ ही इस मुलाकात में सीएम योगी पीएम नेतन्याहू से यूपी इन्वेस्टर समिट में भी शिरकत करने का आमंत्रण भी देंगे.
आप को बता दें कि कुछ दिनों पहले बीजेपी नेता संगीत सोम ने ताजमहल को भारतीय संस्कृति पर ‘धब्बा’ बताया था. सोम का ये बयान ताजमहल को यूपी पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल नहीं करने के बाद आया था.
हालाँकि ताज पर विवाद के चलते मोदी और योगी सरकार को अंतराष्ट्रीय स्तर पर काफी अपमान का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद इस विवाद को खत्म करने के लिए सीएम योगी ने ताज का दीदार किया था.
एम योगी आदित्यनाथ ने प्रेम के प्रतीक शाहजहाँ द्वारा निर्मित इस शानदार इमारत के ना सिर्फ दर्शन कर किये बल्कि उसके परिसर में झाड़ू भी लगायी थी.