नहीं मिली नगदी तो महिलाओं ने कर्मचारीयों को बैंक में बंद कर लगाया ताला

bar

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बैंकों से नगदी नहीं मिलने पर महिलाओं ने बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाते हुए सभी कर्मचारियों को बैंकों में बंद कर ताले लगा दिए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हथगाम और सरौली स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं में ताले लगा दिए. महिलायें बैंकों से नगदी ने मिल पाने की वजह से नाराज थी. 15 दिन का वक्त गुजर जाने के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं. गाँवों में नोट बंदी के बाद हालात और बिगड़ते ही जा रहे हैं.

थानाध्यक्ष हथगाम कृष्ण कुमार मिश्र ने कहा कि नकदी नहीं मिलने से नाराज कुछ महिलाओं ने बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा में दोपहर बाद अपना ताला लगा दिया। बैंक के अंदर कई ग्राहक और बैंककर्मी देर तक फंसे रहे. बाद में पुलिस ने उन महिलाओं को ढूंढ कर देर शाम ताला खोला और बैंककर्मियों को बाहर निकाला.

पुलिस के अनुसार, किशनपुर थाना के सरौली गांव की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में भी ग्राहकों ने ताला लगा दिया था और भारी हंगामा किया. बाद में पुलिस के हस्ताक्षेप से मामला शांत हुआ.

विज्ञापन