डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम की तरह उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बाबा सच्चिदानंद के संत कुटीर आश्रम में नाबालिग बच्चियों को बंधक बनाकर रखा जाता था. साथ ही देश भर में उन्हें भजन-कीर्तन के नाम पर भेजकर उनकी इज्जत को तार-तार किया जाता था.
आश्रम से भागकर एसपी ऑफिस पहुंची दो पीडिताओं ने आश्रम के संचालक बाबा सच्चिदानंद और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ बलात्कार और मारपीट का मामला दर्ज कराया है. हालांकि शिकायत के बाद से ही सभी आरोपी फरार हो चुके है.
I am from Chhattisgarh. I came here in 2008 at the age of 12. I was naive and didn't know what was being done with me, When I refused to do anything, I was raped by 3 'babas' here. I was kept captive, beaten up & repeatedly raped. He has several Ashrams all over India: Victim pic.twitter.com/RidIcWauiK
— ANI UP (@ANINewsUP) December 20, 2017
मामले की एक पीडि़ता ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, ‘मैं छत्तीसगढ़ से हूं. मैं साल 2008 में यहां आई थी, तब मैं 12 साल की थी. लिहाजा, उस वक्त मुझे पता नहीं था कि मेरे साथ क्या किया जा रहा है. जब मैंने आगे कुछ भी करने से इंकार किया तो यहां तीन बाबाओं ने मेरे साथ रेप किया. इसके बाद मुझे बंदी बनाया गया. पीटा गया और बार-बार बलात्कार किया गया. इनके पूरे भारत में कई आश्रम हैं’.
We received complaint of sexual exploitation of a few women at an Ashram by the men there. We have lodged an FIR & legal proceedings are being followed. We'll take further action as per the findings: Sankalp Sharma, SP Basti pic.twitter.com/ePHMkqFLFb
— ANI UP (@ANINewsUP) December 20, 2017
स मामले पर बस्ती के पुलिस अधीक्ष संकल्प शर्मा ने कहा कि हमें कुछ पुरुषों द्वारा आश्रम में कुछ महिलाओं के यौन शोषण की शिकायत मिली है. हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और सभी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जांच के आधार पर सामने आने वाले निष्कर्षों के अनुसार आगे की कार्रवाई करेंगे.