नोटबंदी के दौरान बैंकों और ATM की लाइनों में मरने वालो के परिजनों को दो लाख रु देगी अखिलेश सरकार

akhilesh-yadav

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोटबंदी के दौरान बैंकों और ATM की लाइनों में अब तक जिन भी लोगों की मौत हुई हैं. उनके परिजनों को दो-दो लाख रपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया हैं.

राज्य सरकार की और से बताया गया कि हाल ही में अलीगढ़ जिले में नोटबंदी की वजह से एक परिवार भुखमरी के कगार पर पहुँच गया था. जिसके बाद परेशान परिवार की रजि़या नामक महिला ने आत्मदाह कर लिया था. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रजि़या के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उसके परिवार वालों को भी पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी हैं.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नोटबंदी के कारण बैंकों एवं एटीएम की कतार में मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक रूप से कमजोर सभी मृतकों के परिजनों को परीक्षण के बाद मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दो-दो लाख रुपए की सहायता देने की भी घोषणा की है.

प्रदेश में ऐसे मृतकों की कोई आधिकारिक संख्या नहीं है लेकिन सपा के मुताबिक नोटबंदी के परिणामस्वरूप विभिन्न कारणों से प्रदेश में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है.

विज्ञापन