अच्छे दिनों पर सवाल उठाया तो बीजेपी नेता ने कपिल के खिलाफ की पुलिस में शिकायत

कॉमेडियन कपिल शर्मा द्वारा बीएमसी के रिश्वत मांगे जाने को लेकर प्रधानमंत्री को किये गए ट्वीट पर बीजेपी नेता राम कदम ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया हैं.

बीजेपी के स्थानीय नेता राम कदम ने कहा कि कपिल शर्मा चाहे जितना भी टैक्स देते हों, बीएमसी में भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए. कदम ने कहा, “कपिल शर्मा ने ट्विटर का सहारा लिया लेकिन उन्हें घूस मांगे जाने के तत्काल बाद शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी.

गौरतलब रहें कि कपिल शर्मा ने शुक्रवार को ट्वीटर पर दावा किया था कि उन्हें मुंबई में ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी को पांच लाख रूपये की रिश्वत देनी पड़ी हैं. उन्होंने इस मामले में प्रधानमन्त्री को सीधे ट्वीट कर पूछा था कि “ये हैं आपके अच्छे दिन?

हालांकि कपिल के ट्वीट का प्रधानमन्त्री ने तो कोई जवाब नहीं दिया लेकिन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने ट करते हुए लिखा, “कपिल भाई कृपया पूरी जानकारी दें. एमसी, बीएसी के सभी अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है. हम दोषियों को बख्शेंगे नहीं”

विज्ञापन