वाट्सएप: पैगम्बर साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने किया मामला दर्ज

what

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में वाट्सएप ग्रुप में कथित तौर पर पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद (सल्ल.) पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के कारण शहर का माहोल गर्मा गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पेशे से शिक्षक अनुज शर्मा ने कथित तौर पर वाट्सएप ग्रुप में पैगम्बर साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद शिक्षक पर कारवाई को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग थाने पहुंच गए.

उर्दू टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्‍यक्ष मोहम्‍मद असलम ने कहा कि मोहम्‍मद पैगंबर साहब पर अभद्र टिप्‍पणी को लेकर समाज में आक्रोश है. उन्‍होंने आगे बताया कि एक शिक्षक संघ का व्हाट्सएप ग्रुप है जिस पर शिक्षक नेता अनुज कुमार शर्मा ने पैगंबर साहब पर अभद्र टिपण्णी लिखकर पोस्ट डाला है.

ऐसे में आरोपी टीचर के खिलाफ मुस्‍लिम समाज के लोग गुस्‍से में हैं. सभी थाने पहुंचकर अनुज शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग की है. सिटी कोतवाली इंस्‍पेक्‍टर आरके सिंह ने बताया कि आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन