उपचुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन, बीजेपी नेता को हिरासत में लिया गया

mppp
Source: ANI
mppp
Source: ANI

मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में पुलिस ने बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया है. बीजेपी विधायक को आचार संहिता के उल्लंघन के चलते हिरासत में लिया गया है.

दरअसल, चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद विधानसभा क्षेत्र में कोई भी बाहरी व्यक्ति बगैर अनुमति के मौजूद नहीं रह सकता है. जबकि बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन को मुंगावली में मंदिर के पास देखा गया था. ऐसे में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उनकी कार सीज कर दी और आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर उन्हें नोटिस भी दिया.

बीजेपी विधायक की कार से पुलिस के तलाशी के दौरान भाजपा के झंडे और बैनर भी मिले. इसके बाद पुलिस ने विधायक को हिरासत में ले लिया. ध्यान रहे अशोकनगर जिले के मुंगावली और शिवपुरी के कोलारस विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 24 फरवरी को मतदान होना है.

एएसपी आरडी प्रजापति ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर उनके विरुद्ध धारा 188 का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उनकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. इसके बाद पुलिस वाहन में उन्हें बाहर छुड़वा दिया गया है.

विज्ञापन