देखे विडियो: बीजेपी परिवर्तन यात्रा में बार बालाओं के ‘ठुमकों’ पर मांग रही हैं वोट

bar-baala

यूपी में विकास के दम पर सत्ता हासिल करने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) परिवर्तन यात्रा के दौरान बार बालाओं के ‘ठुमकों’  के जरिये वोट मांग रही हैं.

दरअसल भाजपा की परिवर्तन यात्रा को दोपहर में असमोली क्षेत्र में पहुंचना था लेकिन परिवर्तन यात्रा लेट हो गई. इसी बीच वहां मोजूद भीड़ को बनाये रखने के लिए बार बालाओं का सहारा लिया गया. मंच पर दोपहर 12 बजे के करीब बार बाला का डांस शुरू हुआ जिसका हरियाणवी डांस काफी देर तक चलता रहा.

इस दौरान भाजपा के स्थानीय एक-दो नेता भी मंच पर थे लेकिन किसी ने उन्हें नहीं रोका. लेकिन बाद में मीडियाकर्मीयों के पहुँचने पर आनन-फानन में डांस बंद कराया गया लेकिन किसी ने इस डांस की विडियो क्लिप बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी.

परिवर्तन यात्रा में कई प्वाइंटों पर बार बालाओं का डांस दिनभर चर्चा का विषय बना रहा. लोगों काफी कुछ कहा. वहीं आयोजकों ने सफाई दी. आयोजकों ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के मुख्य अतिथि जब तक कार्यक्रम स्थलों तक पहुंचे, उससे पहले ही डांस कार्यक्रम बंद करा दिया गया था.

विज्ञापन