तेलंगाना में दो दलित युवको के साथ बीजेपी नेता के अमानवीय कृत्य का मामला सामने आया है. भरत रेड्डी नाम के बीजेपी नेता ने दलित युवकों के साथ गाली-गलौज की फिर दोनों को गंदे तालाब में धकेल दिया.
रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तेलंगाना पुलिस ने आरोपी नेता के खिलाफ केस दर्ज किया है. हालांकि घटना सितंबर की बताई जा रही है. जो कि निजामाबाद जिले के अभअंगपट्टम गांव की है.
दरअसल, दोनों पीड़ितों ने इलाके में बजरी के अवैध खनन की शिकायत की थी. जिससे नाराज दोनों युवकों के साथ पहले तो दोनों दलितों को डंडे से पिटा गया. वीडियो में दिख रहा है कि दोनों पीड़ित हाथ जोड़कर उन्हें छोड़ देने को कह रहे है.
इस दौरान स्थानीय नेता दोनों को गंदे तालाब में धकेल देता है. नवीपेट थाने के उपनिरीक्षक जे नरेश ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद, मदीगा रिजर्वेशन पोराटा समिति ने पुलिस से गुहार लगाई और एक शिकायत दर्ज की.
#Nizamabad #BJP local leader canes, threatens & punishes 2 Dalit men for questioning him about illegal sand mining. Leader's men recorded incident on cam which has now gone viral. #Telangana @asadowaisi @realkeerthi @divyaspandana pic.twitter.com/2KvcrE8jIQ
— PAUL OOMMEN (@Paul_Oommen) November 12, 2017
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506, एसटीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.