राजस्थान के लालसोट से निर्दलीय विधायक डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने वसुंधरा सरकार पर अपने वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार के कोई भी वायदे पूरे नहीं हुए हैं. जनता के साथ धोखा किया हैं.
उन्होंने कहा, सरकार ने बेरोजगारों को 15 लाख नौकरियां देने के लिए कहा था, लेकिन आज तक 15 हजार को भी नौकरी नहीं मिली है. अगर सरकार उन्हें नौकरी नहीं दे सकती है तो कम से कम 10 हजार रुपए महीने का बेरोजगारी भत्ता दे.
मीणा ने सरकार के सामने 30 मांगें रखीं. जिनमे गरीब, मजदूरों, बिजली माफ और किसान का कर्जा माफ जैसी माने शामिल हैं. साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगाया तो आर-पार की लड़ाई होगी.
रैली को संबोधित करते हुए मीणा अपने ऊपर लगे दुष्कर्म के आरोप को लेकर भावुक हो गए उन्होंने इस बारें में कहा कि मुझे झूठा फंसाया गया है. मेरे जीवन में सबसे बड़ा कलंक लगाया गया है. इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए.