2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर राजस्थान की वसुंधरा सरकार ने अवकाश को रद्द कर सभी विश्वविद्यालयों को सुचारू रूप से खुला रखने का आदेश दिया है.
राज्यपाल कल्याण सिंह द्वारा जारी कैलेंडर में शैक्षणिक वर्ष 2017-18 के तहत कुल 24 अवकाश घोषित किए गए हैं. इनमें दो अक्टूबर का अवकाश शामिल नहीं है.
हालांकि इस सूची में राजस्थान के लोक देवता रामदेव के अलावा गुरू नानक देव, डॉ भीम राव अंबेडकर, महावीर जयंती और महाराणा प्रताप जयंती पर अवकाश को शामिल किया गया है.
इस बारें में शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि अब 2 अक्टूबर को सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में गाँधी जयंती मनाई जायेगी, इसी कारण से छुट्टी रद्द करने का फैसला लिया गया है. साथ ही विश्वविद्यालयों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया गया है.
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे आरएसएस का एजेंडा करार दिया और दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर छुट्टी रद्द करने की आलोचना की है.