वड़ोदरा: ताजियों पर पत्थर फेकने से दो समुदायों में तनाव

vad

वड़ोदरा के फतेपुरा क्षेत्र में मुहर्रम की पहली तारीख के मौके पर निकालने वाले पवित्र ताजियें पर पत्थर फेंके जाने को लेकर दो समुदायों में तनाव फैल गया. बिगड़ते हालात को देखकर पुलिस को आंसू गैस के 18 गोले दागने के साथ हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी.

जानकारी के अनुसार, पाणीगेट लीमवाली मस्जिद से रात के 10 बजे ताजिया जुलूस निकल रहा था. इस दौरान तेहपुरा के पास कोयली फलिया में ताजिए पर ईंट फेंकी गई, जिसके बाद प‍थराव भी हुआ. जिसके चलते कुछ ही देर में दो नोंसमुदायों के लोग आमने-सामने हो गए.

पुलिस के अनुसार, ”घटना रात साढ़े 10 बजे जब ताजिया हिंदू क्षेत्र से गुजर रहा था तब हुई. स्‍थानीय लोगों ने दावा किया कि एक बदमाश ने ताजिए पर ईंट फेंकी. गलतफहमी के चले झगड़ा हो गया. हालांकि पुलिस की तुरंत कार्रवाई और इसके बाद हुई भारी बारिश से भीड़ तितर-बितर हो गई। इससे स्थिति काबू में आ गई.”

पुलिस के अनुसार, घटना में कुल सात लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं, वहीं एक दर्जन से अधिक वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया है. घटना के कारण को जानने के लिए जांच की जा रही है.

विज्ञापन