महराष्ट्र विधानसभा चुनावों में नए समीकरणों के साथ दो सीटों पर खाता खोलते हुए असद्द्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन औरंगाबाद जिले में अपने जनाधार को अच्छा मजबूत बनाया था.
औरंगाबाद में पिछले नगर निगम चुनावों में 113 सीटों के सदन में 25 सीटें जीत कर एआइएमआइएम शिवसेना के बाद दूसरे नंबर पर थी. इन चुनावों में बीजेपी तीसरे नंबर पर आई थी. इस दौरान एआइएमआइएम के चार दलित और एक ओबीसी उम्मीदवार ने भी जीत दर्ज की थी.
लेकिन औरंगाबाद में हालिया खाली हुई कबाड़ीपूरा सीट पर हुयें उपचुनाव में एआइएमआइएम ने अपनी ये सीट खो दी हैं. इस सीट पर NCP की परवीन कैसर ने मीम की शहनाज़ बेगम को बेहद आसांन मुकाबले में हरा दिया है.
विज्ञापन