उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा में एक महिला मासूम बच्ची के साथ बलात्कार का मामला सामने आया हैं. आरोपी ने बच्ची को घर में अकेला पाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक महिला बच्ची को घर पर अकेला छोड़ कर अपने पुराने नोट बदलवाने के लिए बैंक गई हुई थी. इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने बच्ची को अकेला पाकर उसके घर में घुस गया और बच्ची का दुष्कर्म किया.
मां के बैंक से लौटने पर बच्ची ने पूरी घटना की जानकारी दी जिसके बाद मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
एसओ विनोद यादव के अनुसार आरोपी को हिरासत में लिया गया है. पीड़ित बच्ची को महिला पुलिस के साथ मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.
विज्ञापन