उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी को भी बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. पार्टी की राज्य की 16 में से 9 नगर निगमों में जमानत जब्त हो गई.
पहली बार अपने सिंबल पर नगर निकाय का चुनाव लड़ने वाली सपा अपने गढ़ फिरोजाबाद की सीट भी नहीं बचा सकी है. सपा के अक्षय यादव 2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से सांसद बने थे. लेकिन इस बार सपा उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई है.
ध्यान रहे राज्य की 16 नगर निगमों की सीटों में से बीजेपी ने 14 सीट अपने नाम कर ली है. बसपा के खाते में 2 सीटें गई है. जबकि कांग्रेस और सपा के हाथ में कुछ नहीं आया है.
9 नगर निगम में ये रहा सपा का हाल –
फिरोजाबाद- सपा की सावित्री गुप्ता- 45925 वोट- जमानत जब्त
सहारनपुर- सपा के साजिद कय्यूम- 10701 वोट- जमानत जब्त
मुरादाबाद- सपा के मोहम्मद यूसुफ- 47740 वोट- जमानत जब्त
मथुरा- सपा के श्याम मुरारी- 11139 वोट- जमानत जब्त
झांसी- सपा के राहुल सक्सेना- 14296 वोट- जमानत जब्त
अलीगढ़- मुजाहिद किदवई- 16510 वोट- जमानत जब्त
कानपुर नगर- माया गुप्ता- 123074 वोट- जमानत जब्त
गाजियाबाद- राशि गर्ग- 40623 वोट- जमानत जब्त
आगरा- सपा के राहुल चतुर्वेदी- 49788 वोट- जमानत जब्त