प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के बाद भी दलितों पर अत्याचार का सिलसिला थम नहीं रहा हैं. दबंगों द्वारा दलितों को लगातार हिंसा का शिकार बनाया जा रहा हैं.
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पिपलहेरा गांव में गन्ने के खेत में मजदूरी करने से इंकार करने पर दबंगों ने एक दलित दंपति की बुरी तरह से पिटाई की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईनाम सिंह और उसके तीन पारिवारिक सदस्यों ने शनिवार को राजू और उसकी पत्नी की उस समय पिटाई की जब उसने उनके गन्ने के खेतों में काम करने से मना कर दिया.
इस घटना के बाद दलित समुदाय के लोगों ने खतोली थाना का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया. इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है.
Loading...
विज्ञापन