उत्तरप्रदेश के मेरठ में वंदे मातरम् को लेकर बवाल थमने का नाम ही ले रहा है. नगर निगम में एक बार फिर से आज बीएसपी और बीजेपी पार्षदों के बीच 45 मिनट तक ज़बर्दस्त हंगामा हुआ. नौबत यहां तक पहुंच गई की पार्षद एक दूसरे से लड़ने मरने पर उतारु हो गए.
दरअसल, बोर्ड की पहली बैठक परिचय बैठक में सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले बीजेपी के नेताओं ने लाउडस्पीकर का टेस्टिंग करने के बहाने वंदेमातरम का फिल्मी वर्जन लगा दिया और बीजेपी पार्षद खड़े हो गए. लेकिन वंदे मातरम पूरा होने से पहले ही बंद कर दिया गया.
इसी बात को लेकर बीजेपी के पार्षदों ने हंगामा शुरु कर दिया. इस दौरान बसपा की नवनिर्वाचित मेयर अपनी कुर्सी पर बैठी रही और नीचे दोनों तरफ के पार्षद मारपीट करने लगे. मामला बेकाबू होते देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.
ध्यान रहे बीएसपी की महापौर सुनीता वर्मा पहले ही साफ कर चुकी है कि सदन में वंदे मातरम नहीं गाया जाएगा लेकिन सुनीता वर्मा के इस फैसले का विरोध बीजेपी पार्षद करते हुए वंदे मातरम चालू रखा.