यूपी के गोरखपुर, फूलपुर और बिहार की अररिया समेत दो विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. लेकिन यहाँ जो मामला नज़र आ रहा है उससे यह साफ़ ज़ाहिर हो रहा है कि इन तीनों ही क्षेत्रों में बीजेपी का पत्ता साफ़ होता हुआ नज़र आ रहा है. कुछ देर बाद शुरुआती रुझान आने भी शुरू हो जाएंगे.
वहीँ यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की साख दांव पर है. बिहार में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. आपको बता दें कि, सभी सीटों पर 11 मार्च को वोट डाले गए थे. लेकिन अब जो माह्सुल नज़र आ रहा है कि उसमें ना मोदी की लहर दिखाई दे रही है और ना ही योगी का असर दिखाई दे रहा है.
एक नज़र लेटेस्ट अपडेटस पर-
गोरखपुर में सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद को 11वें राउंड तक की गिनती तक 180155 और बीजेपी के उम्मीदवार उपेंद्र पटेल को 165487 वोट मिले हैं. सपा को अभी तक 14668 वोटों की बढ़त मिली है.
बिहार के अररिया लोकसभा सीट पर राजद काफी आगे निकल रही है. राजद करीब 12151 वोटों से आगे चल रही है.
वहीँ गोरखपुर में बीजेपी बुरी तरह से हारती हुई नज़र आ रही है. समाजवादी पार्टी के नागेंद्र पटेल करीब 14648 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी तक भारतीय जनता पार्टी – 120917 वोट, समाजवादी पार्टी – 135565 वोट, कांग्रेस – 5442 वोट
इसी तरह फूलपुर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र पटेल 15759 वोटों से आगे चल रहे हैं. 12 राउंड की गिनती के बाद समाजवादी पार्टी को मिले 131978 वोट और बीजेपी को मिले सिर्फ 116219 वोट.
इन नतीजों से सपा के जीतने के आसार पूरी तरह नज़र आ रहे है.