यूपी: गर्भवती महिला ने बैंक में दिया था बच्चे को जन्म, अब नाम रखा ‘खजांची नाथ’

ddd

उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात जिले के झींझक एरिया में हाल ही में बैंक की लाइन में खड़ी एक महिला ने नवजात को जन्म दिया था। नोटबंदी के दर्द के बीच पैदा हुए इस नवजात का नाम खजांची नाथ रखा गया है.

मजरा शाहपुर डेरापुर निवासी सर्वेशा देवी नामक महिला नोटबंदी के दौरान गर्भवती थी. वह शुक्रवार को सास शशि के साथ लोहिया आवास की किश्त निकालने गई थी. बैंक की लाइन में लगने के दौरान वह कैश काउंटर पर पहुंची तो प्रसव पीड़ा होने लगी थी. अस्पताल ले जाने से पहले सर्वेशा ने बैंक परिसर में ही प्रसव हो गया था.

परिजनों का कहना है कि हम बैंक में पैसा निकलने के लिए आए थे. ये हमारा खजाना है इसलिए हमने इसका नाम खजांची नाथ रखा है. महिला और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं. ये महिला का पांचवां बच्चा है.

शारीरिक रूप से विकलांग बच्चे की मां ने कहा, ‘इतने दर्द और परेशानी के बाद जन्म लेने के बाद मेरा बच्चा मेरे लिए ढेर सारी खुशियां और राहत लेकर आया है. इसलिए मैंने भी उस पल को जीवनभर यादगार बनाने के लिए इस नाम पर अपनी मुहर लगा दी.

विज्ञापन