उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद वसीम रिज़वी ने एक बार फिर सुन्नी मुसलमानों के खिलाफ शिया मुसलमानों भड़काने की कोशिश की है। उन्होने सुन्नी समुदाय पर शिया वक़्फ़ बोर्ड की जमीनों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
रिज़वी ने कहा कि हमें यह जानकारी मिली है कि सुन्नी समुदाय के लोग बोर्ड की जमीनों का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बोर्ड वक्फ की संपत्ति के सुन्नी किराएदारों के साथ हुए सभी तरह के अनुबंध को खत्म करने की तैयारी में है।
It has come to our notice that Sunni community has been misusing the land of Shia Waqf Board, as a result we have decided to terminate all contracts of rent with Sunnis & have also issued a notice to not allow any Sunni to use the Waqf Board's land: Waseem Rizvi, Shia Waqf Board pic.twitter.com/p9wAeuB9eW
— ANI UP (@ANINewsUP) June 11, 2018
उन्होने सुन्नियों के खिलाफ बदजूबानी का मुजाहिरा करते हुए कहा कि शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अधीन समस्त शिया वक्फ संपत्तियों पर काबिज ऐसे सुन्नी मुसलमान जो शिया मुसलमानों की आस्था का सम्मान नहीं करते और अहलेबैत अलैहिस्सलाम का आदर व सम्मान नहीं करते तथा भारत के संविधान को न मानकर हिन्दुस्तान में बिना कारण जेहाद में आस्था रखते हैं, जिनकी गतिविधियों के कारण देश में आपसी भाईचारे को खतरा पैदा हो गया है व धार्मिक उन्माद उत्पन्न हो रहा है जो राष्ट्र के लिए खतरा है.
रिज़वी ने आगे कहा, ऐसे सुन्नी मुसलमानों से शिया वक्फ संपत्ति के खुर्द-बुर्द का खतरा पैदा हो गया है. समस्त मुतवल्लियान/प्रबंधन कमेटी अधीन शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड को निर्देशित किया जाता है कि वक्फ संपत्ति के किरायेदार हैं उनकी किरायेदारी तत्काल प्रभाव से निरस्त करें और शिया वक्फ संपत्ति पर ऐसे सुन्नी मुसलमानों को जो समाज एवं वक्फ संपत्ति तथा रष्ट्र के लिए खतरा है उनकी किरायेदारी वक्फ संपत्ति पर न की जाये तथा समस्त मुलवल्लियान अपने वक्फ के किरायेदारों की सूची तीन माह के अंदर बोर्ड को प्राप्त करायें. ऐसा न करने पर बोर्ड मुतवल्लियान एवं प्रबंध कमेटी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा.