विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति बनने के बाद जिस प्रकार सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया हैं. उसी तरह राम मन्दिर के निर्माण का भी फैसला होगा.
उन्होने कहा, मंदिर निर्माण का निर्णय लेने में एक सप्ताह का समय भी बहुत है. संसद का विशेष सत्र बुलाकर इस पर एक घंटे में निर्णय लिया जा सकता है. जिस प्रकार ट्रम्प को आदेश देने में एक मिनट का भी समय नही लगा. इसी प्रकार मंदिर निर्माण पर भी निर्णय लिया जा सकता है.
तोगड़िया ने केन्द्र की और से गोरक्षकों के विरूद्ध जारी की गई ’’ऐडवाइजरी’’ का भी विरोध किया. उन्होंने कहा, मोदी सरकार को ये ऐडवाइजरी वापस लेनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, गाय को बचाने वाले गोरक्षकों के खिलाफ केन्द्र सरकार का जारी किया गया आदेश गलत है. इस मामले में गाय काटने वाले के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए थी जबकि कार्रवाई गोरक्षकों के खिलाफ की जा रही है.