चेन्नई: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन हुआ है। जिसमे हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।
#WATCH चेन्नई: CAA, NRC और NPR के विरोध में लोगों ने वलजा रोड से राज्य सचिवालय की ओर मार्च निकाला। इस दौरान उन लोगों ने राष्ट्रगान भी गाया।#TamilNadu pic.twitter.com/GM6WnnlX7z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2020
प्रदर्शनकारियों ने तमिलनाडु विधानसभा का घेराव करने के लिए चेन्नई के वलाज रोड से राज्य सचिवालय की ओर मार्च निकाला। प्रदर्शन में कम से कम से 15,000 लोग शामिल होने की बात कही जा रही है। मार्च में कई लोग हाथों में पोस्टर लिए नजर आए। जिसमे विधानसभा में सीएए को लागू नहीं करने को लेकर एक प्रस्ताव पास कर ने की मांग की गई।
Crowds swell as more join in the protest demanding #tamilnadu assembly to pass a resolution against #CAA_NRC_NPR . @TheQuint #CAA_NRCProtests #Chennai pic.twitter.com/dkUBF1IXQc
— Smitha T K (@smitha_tk) February 19, 2020
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तिरंगा थाम रखा था, साथ ही वहां मौजूद लोगों ने राष्ट्रगान गाया। बता दें कि मद्रास हाई कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों से तमिलनाडु विधानसभा की ओर मार्च नहीं करने को कहा था। हालांकि प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं और विधानसभा की ओर नहीं जाएंगे।
Hundreds of people marching towards Chepauk to join in the protest against #CAA_NRC_NPR . Heavy police deployment to divert traffic and maintain law and order situation.@TheQuint #chennai #CAA_NRC_Protests pic.twitter.com/xEvNI2JGym
— Smitha T K (@smitha_tk) February 19, 2020
विधानसभा के पास और रैली मार्ग के आसपास किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में भी सीएए विरोधी कई रैलियां आयोजित की जा रही हैं। इससे पहले 14 फरवरी को चेन्नई के वाशरमेनपेट में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज हुआ था।
Massive protest by anti-CAA groups who marched to demand that the Assembly pass a resolution against #CAA #NRC .Madras High Court restrained Federation of Tamil Nadu Islamic & other political organisations from laying siege to the Secretariat@TheQuint #CAA_NRC_Protest pic.twitter.com/vP0X1ANzDO
— Smitha T K (@smitha_tk) February 19, 2020
इधर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने 14 फरवरी को चेन्नई के वाशरमेनपेट में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हुई पुलिस की कार्रवाई का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बिना इजाजत विरोध प्रदर्शन करने के लिए लोगों को गिरफ्तार किया था और कहा कि सरकार को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग विरोध प्रदर्शनों को उकसा रहे हैं।