रविवार को देर रात LOC के पलांवला सेक्टर के ग्रेफ कैम्प पर आतंकी हमला हुआ. इस हमले में चार फौजी शहीद हो गये. इनमे से दो उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले थे. प्रतापगढ़ निवासी फौजी सलमान खान (21) और इरशाद आलम (20) जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स में कार्यरत थे.
आज दोनों को नम आँखों से विदाई दी गई. इनके परिजनों के साथ ही पूरा गाँव गम में डूबा हुआ हैं. बताया जा रहा हैं कि इरशाद के परिवार की माली हालत बहोत बेहतर नहीं है. और सलमान की हाल ही में शादी तय हुई थी.

दोनों की शहादत को लेकर मीडिया में कोई खबर ही नहीं हैं. पुर्वाग्रस्त में डूबे मीडिया की इस हरकत की भी काफी आलोचना हो रही हैं. जिसने इस दोनों की शहादत का मौल नहीं समझा.
Loading...
विज्ञापन