सड़क न बनने कारण विधायक ने नितीश को दिया कुर्ता तो गडकरी को सोंपा पायजामा

vinay

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया विधानसभा क्षेत्र बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पिछले तीन साल से एक सड़क नहीं बनने से गांधीगिरी अपनान्ते हुए अनोखा विरोध शुरू किया हैं. इसके लिए उन्होंने अपना कुर्ता मुख्यमंत्री नितीश कुमार और पायजामा केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को सोंप कर अर्ध नग्न रहने का फैसला किया हैं.

दरअसल विनय बिहारी विधानसभा क्षेत्र में लाख कोशिशों के बाद भी बेतिया-मनुआपुल भाया योगापट्टी-नवलपुर रतवल चौक पथ जिसकी लंबाई 44 किलोमीटर है, का निर्माण नहीं हो पाया हैं.  इस सड़क निर्माण को लेकर वह केंद्र सरकार से लेकर बिहार सरकार तक गुहार लगा चुके हैं.

ऐसे में उन्होंने नीतीश को अपना पायजामा और गडकरी को कुर्ता भेज कर कहा कि “मैं कुर्ता और पायजामा तभी पहनूंगा, जब यह सड़क बन जाएगी.”

विधायक के अनुसार, इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति वर्ष 2014 में ही मिल चुकी है. इसका विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) और भूमि के हस्तांतरण का काम भी पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनी है.

विज्ञापन