भोपाल में कथित पुलिस मुठभेड़ में हुई 8 सिमी सदस्यों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई हैं. रिपोर्ट के अनुसार सभी सिमी सदस्यों के शरीर पर गोलियों के निशान पाए गए. ज्यादातर निशान कमर से ऊपर हैं. शरीर पर गोलियां लगने और निकलने के कई निशान पाए गए हैं.
इसके अलावा एनआईए ने पीएम रिपोर्ट और आतंकियों के कपड़े जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिए हैं. वहीँ कुछ सदस्यों के पैरों में, जबकि 4 की बॉडी में गोली आर-पार होने के निशान मिले हैं. एनकाउंटर में मारे गए सभी का भोपाल के हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया था.
रिपोर्ट के अनुसार, सिमी सदस्यों के तीन तरफ से गोली लगने के निशान मिले हैं, इसके अलावा कुछ के शारीर में से छर्रे भी निकले हैं.
गौरतलब रहें कि सोमवार को सेंट्रल जेल से फरार होने के बाद भोपाल पुलिस ने पुगुनगा थाने के मडीखेड़ा के पठार क्षेत्र में खेजरा नाला के पास सभी सिमी कार्यकर्ताओं को कथित मुठभेड़ में मार गिराये जाने का दावा किया था. सिमी कार्यकर्ताओं पर एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर फरार होने का आरोप था.