झारखंड में गायों के साथ दिखने पर मवेशी चोरी का आरोप लगाकर मुस्लिम युवक की पेड़ से बांध कर बेदर्दी के साथ पिटाई की गई. पुलिस के मुताबिक युवक मानसिक रुप से बीमार है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, झाारखंड में धनबाद जिले के धारजोरी में वासेपुर निवासी मोहम्मद अफरोज धारजोरी चौक गया था. बुधवार को अफरोज को गांव वालों ने तीन गायों के साथ आते देखा तो उस पर गौतस्कर होने का आरोप लगा दिया.
जिसके बाद उसे ग्रामीणों ने पेड़ से बांध दिया. उसकी लात-घूंसों और डंडे से पिटाई की. इसके बाद कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आकर उस युवक की जान बचाई.
पूर्वी बसुरिया के आउट पोस्ट इंचार्ज प्रेमचन्द्र हांसदा ने बताया कि पीड़ित शख्स ना ही गायों का तस्कर है और ना ही वो गाय चुराने आया था, लेकिन लोग अफवाह के आधार पर मारपीट के लिए उतारु हो गये.
बता दें कि हाल में झारखंड के रामगढ़ में बीफ ले जाने के आरोप में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इससे पहले झारखंड के ही जमशेदपुर में बच्चा चोर होने के आरोप में 7 लोगों की पीट पीट कर हत्या कर दी गई.