
मुंबई: पुराने नोटो को बदलवाने के लिए लाइन में लगे एक शख्स की बैंक के बाहर मौत होने से बैंकों के इन्तेजाम पर सवालिया निशान लग गया हैं.
मुंबई के मुलुंड में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में नोट बदलवाने के लिए लाइन में लगे 73 वर्षीय विश्वनाथ वर्तक दोपहर 1.30 बजे मौत हो गई. विश्वानाथ सुबह से लाइन में लगे हुए थे. करीब 1.30 बजे वह अचानक गिर गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. अधूर इन्तेजाम के कारण देश भर में जनता को नोट बदलवाने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं.
वहीँ दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में बने बैंक और एटीएम्स पर भारी भीड़ जमा होने के बाद प्रशासन को रेपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को तैनात करना पड़ा है.
विज्ञापन