दिल्ली के केजरीवाल सरकार ने चीनी मांझे के बाद अब दिवाली के मौके पर चीनी पटाखों पर भी प्रतिबंध लगा दिया हैं. ये प्रतिबंध दिवाली सहित पुरे साल लगा रहेगा.
इस प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने के लिए पर्यावरण विभाग का अंतरिम प्रभार संभाल रहे कपिल मिश्रा ने आदेश जारी कर एक योजना बनाने और इस संबंध में एक परामर्श जारी करने का निर्देश दिया.
पर्यावरण सचिव को जो कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं उसके हिसाब से सबसे पहले दिशा निर्देश जारी होंगे. दूसरे स्तर पर सरकार एडवाइजरी जारी करेगी. उसमें आरडब्ल्यूए और सामाजिक समूहों की मदद से अभियान चलाया जाएगा.
मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘पर्यावरण सचिव को पूरी दिल्ली में चीनी पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. चाइनीज पटाखे असुरक्षित, इस्तेमाल में खतरनाक माने जाते हैं और लोगों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल असर होता है.’
Instructed Secy. Environment to ensure complete Ban on Chinese Crackers in Delhi as these are hazardous.
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) September 23, 2016