योगीराज में अपराधियों के हौसले बुलंद, बसपा नेता को घर में घुसकर मारी गोली

योगीराज में अपराधियों के हौसलें बुलंद कितने बुलंद है, इसका अंदाजा इस खबर से लगाया जा सकता है कि जहाँ बसपा नेता को घर में घुसकर गोली मार दी गई.

ये घटना अमरोहा में घटी है. अपराधी बिना किसी खौफ और डर के बहुजन समाजवादी पार्टी नेता कैलाश ठेकेदार की गोली मारकर फरार हो गए. लिस के मुताबिक कैलाश के नौकर ने हत्या की जानकारी दी.

इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार के भाई, पूर्व पत्नी और प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दिन दहाड़े हुई हत्या से इलाके के लोग दहशत में हैं. पुलिस इस मामले की और गहराई से जांच कर रही है.

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सोमवार को ही विधान सभा सत्र में विपक्ष ने सदन से वऑकआउट किया था हालांकि तब सरकार ने आश्वासन दिया था कि वो जल्द से जल्द व्यवस्था दुरुस्त करेगी.

विज्ञापन