उत्तरप्रदेश के कानपुर में सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही से परेशान शख्स इतना मजबूर हो गया कि उसने सरकार का ध्यान दिलाने के लिए अपने घर पर पाकिस्तान का झंडा लगा दिया.
सीसामऊ इलाके के नेहरू नगर निवासी चंद्रपाल सिंह हाउस टैक्स और पानी का बिल ज्यादा आने से परेशान थे. कई दिनों से वे सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे थे. लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नही हुआ. तो उन्होंने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करवाने के लिए उसने घर पर पाकिस्तान का झंडा लगा लिया.
चंद्रपाल के मकान पर पाकिस्तानी झन्डा देख पड़ोस के लोगों ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने मौके पर पहुँच कर झंडे को मकान पर से हटा दिया. और चंद्रपाल को हिरासत में ले लिया.
पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) सचीन्द्र पटेल ने बताया कि चंद्रपाल को गिरफ्तार नहीं किया गया, बल्कि उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एलआईयू खुफिया विभाग के अधिकारी भी उससे पूछताछ कर उसकी मंशा जानने की कोशिश कर रहे.