मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के बाहर 500 और 1000 के नोट बदलवाने पहुंची एक लड़की पुलिस कांस्टेबल के हाथों गोली लगने से घायल हो गई. लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. हालांकि अब लड़की की हालत खतरे से बाहर है.
दरअसल 17 वर्षीय रमीला पिता भीतजी जमरा निवासी ग्राम बिछौली नोट बदलवाने के लिए लाइन में लगी हुई थी.दोपहर के वक्त बैंक का मुख्य गार्ड कुशलसिंह डावर और चांदपुर थाने का आरक्षक श्यामलाल बाहर पहरे पर तैनात था. इस दौरान कुशलसिंह अपनी बंदूक को आरक्षक श्यामलाल को पकड़ाकर नाश्ता करने चला गया.
दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक पुलिसकर्मी से ट्रिगर दब गया और गोली चल गई. ये गोली बैंक के बाहर नोट बदलवाने आई रमिला जमरा को पैरों में जा लगी. गोली चलते ही बैंक में भगदड़ मच गई. वहीं दर्द से करहाती लड़की जमीन पर गिर पड़ी.
इस मामले में पुलिस ने कुशलसिंह और श्यामलाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. एसपी कार्तिकेयन ने बताया कि मामले में जांच करवा रहे है. रिपोर्ट आने पर कार्रवाई करेंगे.