तेजरफ्तार कार ने एटीएम के बाहर लगी लाइन में लगे लोगों को कुचला, 15 से ज्यादा घायल

acci

महाराष्ट्र के सोलापुर में एक एटीएम के बाहर लगी लाइन में लगे लोगों को तेजरफ्तार से आ रही एक बेकाबू कार ने कुचल दिया. इस हादसें में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस ने मौके से ही ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय बैंक ऑफ इंडिया के ATM के बाहर लम्बी लाइन लगी हुई थी. इस दौरान तेजरफ्तार से आ रही एक बेकाबू कार ने लाइन में लगे कई लोगों को कुचल दिया. जिसमे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

पुलिस के मुताबिक़,  इस हादसें में 15 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पुलिस ने घटना में शामिल गाड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब इस बात का पता लगा रही हैं कि ड्राइवर नशे में तो नहीं था.

 

विज्ञापन