मध्यप्रदेश के शिवपुरी में कन्या अनाथ आश्रम में छह नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार का मामला सामने आया हैं. पीड़िताओं के अनुसार बलात्कार का आरोपी आश्रम संचालिका का पिता निकला.
शिवपुरी शहर के सबसे रिहायशी इलाके में चल रहे इस अनाथ आश्रम में कुछ दिन पहले चाइल्ड वर्किंग कमेटी के सदस्य बच्चों के हालचाल जानने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान बच्चियों ने उनके साथ छेड़छाड़ की शिकायत की. कुछ बच्चियों ने बलात्कार होने की बात भी कही.
मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी शिकायत जिला कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव को की गई उन्होंने तत्काल कारवाई करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग को जांच के आदेश दे दिए.
जब विभाग के अधिकारीयों ने जांच शुरू की तो आश्रम संचालिका के पिता के एन अग्रवाल द्वारा छेड़छाड़ के साथ बच्चियों के बालात्कार होने की पुष्टि हुई. मेडिकल रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची लेकिन उससे पहले ही वो भाग निकला.