ताजमहल पर बीजेपी विधायक संगीत सोम के विवादित बयान के सामने आने के बाद बीजेपी के पसीनें छुट चुके है. ऐसे में अब बीजेपी डैमेज कण्ट्रोल की स्थिति में है. एक के बाद एक बीजेपी नेताओं के बदले-बदले सुर नजर आ रहे है.
इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही सफाई दे चुके है, उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी देश विकास की कितनी ही चेष्टा करे, कितना ही प्रयत्न करे, लेकिन वो तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक वो अपने इतिहास, अपनी विरासत पर गर्व करना नहीं जानता। अपनी विरासत को छोड़कर आगे बढऩे वाले देशों की पहचान खत्म होनी तय होती है।”
कोई भी देश विकास की कितनी ही चेष्टा करे, कितना ही प्रयत्न करे, लेकिन वो तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक वो अपने इतिहास, अपनी विरासत पर गर्व करना नहीं जानता। अपनी विरासत को छोड़कर आगे बढ़ने वाले देशों की पहचान खत्म होनी तय होती है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 17, 2017
अब प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल को भारतीय सपूतों के खून पसीने की कमाई की उपाधि करार दिया. उन्होंने कहा, यह मायने नहीं रखता ताजमहल को किसने और क्यों बनवाया. एक ही बात मायने रखती है कि ताजमहल भारत माता के सपूतों की खून पसीने की कमाई से बना है.
सीएम ने कहा कि यह ऐतिहासिक धरोहर पूरी दुनिया में अपने वास्तु के लिए मशहूर है और यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है उन्होंने बताया, वे खुद खुद 26 अक्टूबर को आगरा जायेंगे.
वहीँ कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल राम नाईक शिरकत करने पहुंचे राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि ताजमहल देश की अद्वितीय कला है, उसे विवाद में खींचना ठीक बात नहीं है.