सूरत: तीन तलाक के समर्थन में सड़कों पर उतरी हजारों मुस्लिम महिलाएं

1

जिन मुस्लिम महिलाओं के मौलिक अधिकारों के उल्लंघन का हवाला देते हुए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के विरोध में हलफनामा दिया था. उसी तीन तलाक के समर्थन में हजारों मुस्लिम महिलाओं में गुजरात के सूरत में सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया.

2

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा निकाली गई ये मौन रैली दोपहर को वनिता विश्राम ग्राउण्ड से शुरू होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची.  जहाँ मुस्लिम महिलाओं ने हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत तीन तलाक पर प्रतिबंध के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने वाले फॉर्म पर हस्ताक्षर कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

3

गौरतलब रहें कि केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के विरोध के बाद मुस्लिम संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मौर्चा खोल दिया. सरकार के इस कदम को मुस्लिम संगठनों ने शरीअत में दखलंदाजी बताया.

विज्ञापन