कुदरत का अजूबा है नन्हा ‘अयान’, स्टंट देख चबा लेते है लोग उंगलियां

ayan

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का मो अयान इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। अयान के चर्चे न केवल आम जनता तक सीमित है बल्कि वह प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर राजनेताओं के बीच भी गुणगान का विषय है।

दो वर्ष की छोटी सी उम्र मे अयान ऐसे-ऐसे करतब दिखा देता है, जिसको देख लोगों के मुंह खुले रह जाते है। इन करतबों को लेकर वह कई मंचों पर सम्मानित भी किया जा चुका है।

शान मुहम्मद का पुत्र अयान पिता की गौद से ही खेलते ही खेलते शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाकर प्रदर्शन करने लगा। जिससे देख लोग हैरान रह गए। वक्त के साथ पिता ने अपने बेटे का प्र्शिक्ष्ण भी जारी रखा। जिससे उसके करतबों मे निखार आता ही चला गया।

ayan1

हाल ही गोंडा महोत्सव मे अयान ने ऐसे-ऐसे करतब दिखाये। जिसे तत्कालीन जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने भी जमकर तारीफ की। साथ ही उसे प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया। उन्होने कहा कि इतनी छोटी सी उम्र मे शारीरिक मानसिक संतुलन बनना बेहद ही आश्चर्यचकित कर देने वाला है।

इसके अलावा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की उपस्थिती मे भी लखनऊ मे भारतीय नव वर्ष महोत्सव के मौके पर अयान ने हैरतअंगेज कारनामे प्रस्तुत किए।

विज्ञापन