उडुपी: मस्जिद पर पथराव और मुस्लिम ऑटो चालक की हत्या के आरोपी हिन्दू जागरण वेदिके के कार्यकर्ता अंकित पुजारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.
कई साम्प्रदायिक मामलों में गिरफ्तार हो चुका अंकित हिन्दू जागरण वेदिके का सक्रिय कार्यकर्त्ता हैं. 28 वर्षीय मंगलोर जिले के कुम्पला निवासी अंकित पुजारी शनिवार और रविवार को स्थानीय नूरुल इस्लाम मस्जिद पर पथराव किया था. ताकि हिन्दू और मुसलमानों के बीच सांप्रदायिक तनाव फैलाया जा सके.
जब मस्जिद पर पथराव के बाद कामयाबी नहीं मिली तो आरोपी ने एक ऑटो चालक हनीफ और उसके रिश्तेदार शब्बीर से झगड़ा किया. और उस पर हमला कर दिया. इस दौरान हनीफ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि शब्बीर को कई जगह चोट लगी थी.
मस्जिद पर पत्थर फेंकते वक्त वह मस्जिद के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया हैं.
Loading...
विज्ञापन