परिवार संग हनुमान मंदिर पहुंचे यूपी के मंत्री मोहसिन रजा, दर्शन कर लिया आशीर्वाद

218389 mohsin raza

यूपी की योगी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा हनुमान जयंती के मौके पर अपने परिवार संग अलीगंज के हनुमान मंदिर पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान बजरंगबली का भोग लगाकर बच्चों को प्रसाद का वितरण किया. इस मौके पर उनके साथ उनके बेटा-बेटी भी थे.

मंदिर में मोहसिन और उनके बच्चों के राम नाम लिखी हुई सिंदुरी चुनरी भी अपने शरीर पर धारण की और माथे पर सिंदुर का टीका लगाया. मंदिर में मोहसिन ने रामभक्त हनुमान की पूजा-अर्चना की और उन्हें भोग भी लगाया. बाद में इस भोग का मंत्री ने मंदिर में मौजूद बच्चों में वितरण भी किया और सभी लोगों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं.

मोहसिन रजा पहले भी हिंदू त्योहारों पर मंदिर में जाते रहे हैं और यूपी की जनता को बधाई देते रहे हैं. बता दें कि अलीगंज के इस मंदिर को अवध के नवाब वाजिद अली शाह की माता आलिया बेगम ने बनवाया था. मोहसिन रजा का कहना है कि यह मंदिर उनके पुरखों ने बनवाया था और इस बात का इन्हें गर्व है

विज्ञापन