उत्तर प्रदेश में हाथरस के गांव लाढ़पुर में तिराहे पर लगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दी गई है प्रदेश में पिछले 24 घंटे में यह तीसरी घटना है. जिसमे अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुँचाया गया है.
मूर्ति तोड़े जाने के बाद हाथरस में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. प्रशासन की टीम ग्रामीणों को समझाने में लगी है.
एसपी सुशील घुले का कहना है कि घटना को अंजाम देने वालों की तलाश की जा रही है. वहीं आंबेडकर पार्क में नई प्रतिमा रखवाने की तैयारी की जा रही है. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
इससे पहले शुक्रवार रात इलाहाबाद में झूसी के त्रिवेणीपुरम में डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया था. वहीं सिद्धार्थनगर में भी अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गई. इन तीनों घटनाओ से पहले आजमगढ़, मेरठ, एटा में आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने के मामले सामने आ चुके है.
इन घटनाओं को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि योगी सरकार को इस प्रकार के जातिवादी मामलों में अपनी असंवेदनशीलता को त्याग कर कानून का कड़ाई से पालन करते हुए दोषी असामाजिक तत्वों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए कि इन दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
उन्होंने कहा, समाज में जातिवादी हिंसा, तनाव, विद्वेष व टकराव आदि पैदा करने वाली इस प्रकार की घटनाओं के मामले में सरकार की कानूनी सख्ती नहीं होने के कारण ही ऐसी अप्रिय घटनाओं से प्रदेश व यहां की सरकार काफी ज्यादा कलंकित हो रही है. इन मामलों में सरकार द्वारा केवल नई मूर्ति की स्थापना करने से ही समस्या का समाधान पूरे तौर से होने वाला नहीं है, बल्कि इसके लिए कानून का सख्ती से अनुपालन करना बहुत जरूरी है.