कुशीनगर हादसा: दो मासूमों के एक साथ उठे जनाजे, लोग नहीं रोक पाए अपने आंसू

kushinagar kids death

उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में हुए स्कूल वेन के हादसे में विशुनपुरा थाने के पडरौन मडुरही के रहने वाले हैदर ने भी दोनों बेटों को खो दिया. जब आज दोनों का जनाजा उठा तो लोग रो उठे.

बता दें कि गुरुवार सुबह रेल से टकराकर हुए वेन हादसे में 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई. इस घटना में 7 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मरने वाले बच्चों में हैदर के दोनों बेटे कामरान और फरहान भी शामिल है.

हैदर दुबई में काम करते हैं. जैसे ही उन्हें बच्चों की मौत के खबर मिली, वे आज गांव पहुंचे. पिता अपने बेटों के जनाजे को कंधा देते समय खुद को रोक न पाए. और आंसुओं की धारा बह निकली.

Image result for kushinagar accident

हादसे के बाद से ही मां का रो-रोकर बुरा हाल है. आस-पड़ोस में भी मातम छाया हुआ है. मां का सिर्फ यही कहना है, बेटों का क्या कसूर था? यह कहकर वह बेहोश हो जा रही है.

अब दोनों घरों में हंसी-ठिठोली करने वाला भी कोई नहीं बचा. एक झटके में पूरा का पूरा हंसता खेलता परिवार बर्बाद हो गया.

विज्ञापन