हैदराबाद: आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की बेटी की सगाई बड़ी ही धूमधाम से की गई.
ओवैसी ने अपनी इकलोती बेटी की सगाई हैदराबाद के मशहूर परिवार में बरकत आलम खान से की है. ये सगाई हैदराबाद के क्लासिक गार्डन शमसाबाद में की गई. इस मौके पर हैदराबादी रिवायत देखने को मिली.
सगाई समारोह के इस अवसर पर वीआईपी लोगों का भी जमावड़ा देखने को मिला. इस मौके पर खुद राज्य के मुख्यमंत्री चन्द्र शेखर राव भी पहुंचे और उन्होंने ओवैसी के होने वाले दामाद बरकत आलम खान को ढेर सारी शुभकामाएं दी.
इसके अलावा इस मौके पर ओवैसी की पार्टी के महाराष्ट्र से दोनों विधायक भी मौजूद रहे. औरँगाबद से विधायक इम्तियाज़ जलील और भायखला मुम्बई से विधायक वारिस पठान भी समाहरोह में शामिल हुए. साथ ही पूरा ओवैसी परिवार एकजुट नजर आया.