राजस्थान के झुंझुनूं में करीब 600 करोड़ की लागत से भरा बांध टूट गया है. ये बांध करीब 3 महीने पहले ही बना था. बांध के टूटने से कई गाँव जलमग्न हो चुके है. हालांकि बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं.
जानकारी के मुताबिक झुंझुनूं जिले की कुम्भाराम आर्य लिफ्ट परियोजना के लिए बनने इस मलसीसर बांध का अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ था कि बांध के अचानक टूट जाने से न केवल हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया. साथ ही मलसीसर कस्बा पूरी तरह से डूब गया.
Malsisar dam in #Rajasthan's Jhunjhunu suffers breach, nearby villages flooded pic.twitter.com/YvHeVZrlrl
— ANI (@ANI) April 1, 2018
झुंझुनूं के जिला कलेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि बांध के अचानक टूटने के कारण पानी व्यर्थ बह गया है लेकिन इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि बांध के टूटने के कारणों का तत्काल कोई पता नहीं चला है.
इस बांध से झुंझुनूं और सीकर को इस परियोजना से मीठे पानी की आपूर्ति होनी थी।. इसके लिए स्टोरेज डैम, पंप हाउस और क्लोरिन हाउस बने हुए हैं. लेकिन बांध के ऊपर का हिस्सा अचानक टूटने से उसका पानी बाहर आ गया.