राजस्थान: 3 महीने पहले बना 600 करोड़ का बांध टूटा, मची हुई है अफरा-तफरी

850 85015225839471rs2 jhunjhunu

राजस्थान के झुंझुनूं में करीब 600 करोड़ की लागत से भरा बांध टूट गया है. ये बांध करीब 3 महीने पहले ही बना था. बांध के टूटने से कई गाँव जलमग्न हो चुके है. हालांकि बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं.

जानकारी के मुताबिक झुंझुनूं जिले की कुम्भाराम आर्य लिफ्ट परियोजना के लिए बनने इस मलसीसर बांध का अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ था कि बांध के अचानक टूट जाने से न केवल हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया. साथ ही मलसीसर कस्बा पूरी तरह से डूब गया.

झुंझुनूं के जिला कलेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि बांध के अचानक टूटने के कारण पानी व्यर्थ बह गया है लेकिन इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि बांध के टूटने के कारणों का तत्काल कोई पता नहीं चला है.

इस बांध से झुंझुनूं और सीकर को इस परियोजना से मीठे पानी की आपूर्ति होनी थी।. इसके लिए स्टोरेज डैम, पंप हाउस और क्लोरिन हाउस बने हुए हैं. लेकिन बांध के ऊपर का हिस्सा अचानक टूटने से उसका पानी बाहर आ गया.

विज्ञापन