राजस्थान के बूंदी शहर में रावनवमी पर शोभायात्रा में भड़काऊ बयान के बाद पैदा हुए सांप्रदायिक तनाव के चलते एक बार फिर से शांति और सोहार्द की इस उपजाऊ जमीन को बंजर करने की कोशिश की जा रही है.
गुरुवार से हनुमान जयंती पर निकले वाली शोभायात्रा को लेकर अब फिर से तनाव के हालात है. जिला प्रशासन ने इसके चलते गुरुवार रात 8 बजे से ही जिले में इंटरनेट सेवाएं अगले आदेश तक बंद कर दी हैं.
बता दें कि शनिवार को शहर में शोभायात्रा और अखाड़े निकलेंगे. इसपर सरकार ने किसी भी अप्रिय स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया है. इससे पहले रामनवमी के दिन शोभायात्रा पर हुए पथराव के बाद शहर तीन दिन तक बंद रहा.
बता दें कि रामनवमी के मौके पर देश भर में हिंसा की खबरे सामने आई है. पश्चिम बंगाल में हिंसा के चलते चार लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में भी कई जिलों में भड़की हिंसा के बाद अब नया मामला नवादा में सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक यहां एक धार्मिक स्थल पर तोड़-फोड़ की गई है.
उधर गुजरात के सूरत में दो समुदाय के बीच हुई झड़प में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने 40 लोगों को हिरासत में लिया है.