राजस्थान के दौसा में तीन तलाक बिल के विरोध में मुस्लिम महिलाओं का मौन जुलूस शुक्रवार को निकाला गया.
हजारों की संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने करीब तीन किलो मीटर पैदल मौन जुलुस निकाला. वह कलक्ट्रेट पहुंची और एसडीएम संतोष गोयल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
कलक्ट्रेट में एसडीओ संतोष गोयल को दिए ज्ञापन में शरिएत -ए-इस्लाम में किसी प्रकार कोई दखल अंदाजी नहीं करने का आग्रह किया. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का आरोप है कि यह बिल परिवारों को तोड़ने वाला बिल है.
इस मौके पर मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की सदस्या यास्मीन फारुकी ने मांग की कि इस बिल को राज्य सभा में रोका जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि ये एक सोची समझी साजिश के तहत मुस्लिमों को जेल में डालने के लिए बनाया गया कानून है.
इस मौके पर मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की सदस्या यास्मीन फारुकी ने मांग की कि इस बिल को राज्य सभा में रोका जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि ये एक सोची समझी साजिश के तहत मुस्लिमों को जेल में डालने के लिए बनाया गया कानून है. इस विरोध मार्च को लेकर प्रशासन को भी काफी सुरक्षा प्रबंध करने पड़े.