ओडिशा: पत्‍नी ने शराबी पत‍ि को जिंदा जलाकर उतारा मौत का घाट

source: iStock

ओडिशा के जाजपुर ज‍िले में एक महिला ने अपने पति को इसलिए जिंदा जला दिया क्योंकि वह उसके शराब पीने की आदतों से परेशान हो गई थी. शराबी पति की इलाज के दौरान मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पेशे से चालक सुभाष शराब के नशे में पत्‍नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था. बीते रविवार को भी वह शराब के नशे में घर पहुंचा. इस दौरान पत‍ि-पत्‍नी के बीच व‍िवाद हुआ. इस पर पत्‍नी ने उस पर मिट्टी का तेल छ‍िड़ककर आग लगा दी.

पुल‍िस के मुताब‍िक सुभाष शराब के नशे में धुत था और वह अपनी बड़ी बेटी के साथ गलत व्‍यवहार कर रहा था. इसका व‍िरोध जब मह‍िला ने क‍िया, तो दोनों के बीच झगड़ा हुआ इसी दौरान पत्‍नी ने अपने बच्‍चों की मदद से पत‍ि के हाथ-पांव बांध द‍िए और उस पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दी.

orissa husband was addicted to alcohol, wife burnt aliveसुभाष की चीखें सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंच गए. इसके बाद सुभाष को कटक के एसीबी मेडिकल कॉलेज हॉस्‍प‍िटल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान सुभाष की सोमवार रात को मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पत्‍नी को हिरासत में ले लिया है.

विज्ञापन