भोपाल: एससी/एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के बदलाव के फैसले के विरोध में 2 अप्रैल (सोमवार) को दलित संगठनों की और से भारत बंद बुलाया गया था. इस दौरान हुई हिंसक घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए थे.
इस हिंसा से जुड़े भारतीय जनता पार्टी के नेता गजराज जाटव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह भोपाल में शरण लिए हुए था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए के इनाम का एलान भी किया था.
बता दें कि भारत बंद के दौरान राज्य में सर्वाधिक हिंसा भिंड इलाके में हुई थी. जिसका मास्टर माइंड गजराज जाटव को बताया जा रहा हैं. उसने फेसबुक पर कुछ विवादित पोस्ट शेयर कर हिंसा को भड़काया था.
भिंड में आंदोलन के दौरान सर्वाधिक चार लोगों की मौत हुई थी. पुलिस ने इस मामले में कई केस दर्ज किए है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च को जारी एक आदेश में एससी-एसटी एक्ट के दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए इसके तहत तत्काल गिरफ्तारी या आपराधिक मामला दर्ज करने पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज होने वाले केसों में अग्रिम जमानत को भी मंजूरी दे दी थी.