झारखंड के हजारीबाग में रामनवमी के मौके पर निकाले गए जुलुस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे जुलुस में ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी रामनवमी जुलुस में तलवारों के साथ नाचते हुए दिखाई दे रहे है.
वीडियो में दिख रहा है कि चार पुलिसवाले तलवारों के साथ जमकर डांस कर रहे हैं. बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी रामनवमी के मौके पर निकले जुलूस में अस्त्र-शस्त्र का संचालन किया गया.
इस प्रदर्शन के दौरान कुल 528 लोग घायल हो गए. वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का नाम सुनील राम बताया जाता है. इस दौरान सांप्रदायिक उन्माद फैलानी की भी कोशिश की गई. हालांकि पुलिस ने कामयाब नहीं होने दिया.
दरअसल, रामनवमी जुलूस मार्ग को बजरंद दल के कार्यकर्ताओं ने महुदी गांव की नदी के पास जबरन पास कराने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने एहतियातन उन्हें हिरासत में लिया. बता दें कि महुदी नदी में 1985 से महुदी में रामनवमी का जुलूस प्रतिबंधित है.
बावजूद बजरग दल के लोग इस प्रतिबंध को तोड़ना चाहते थे. जिसके चलते पुलिस को आंशिक लाठीचार्ज भी करना पड़ा. इस जुलूसे के लिए कई दिनों से हिन्दू समुदाय को एकजुट किया जा रहा था.