दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 20 अप्रैल को सेक्टर 53 इलाके में वजीराबाद गांव की खाली जमीन पर जुम्मे की नमाज अदा कर रहे लोगों के साथ बदसलूकी करने के बाद अब हिन्दू संगठनों ने खुलेआम शुक्रवार को होने वाली नमाज को रोकने की धमकी दी है.
बता दें कि शुक्रवार की नमाज अदा करते वक्त जय श्री राम और राधे-राधे चिल्लाते हुए हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज अदा नहीं करने दिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ.
जिसके बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों में अरुण, मनीष, दीपक, मोनू उर्फ नंबरदार, मोहित और रविंदर नमक शख्स है. ये सभी आरोपी वजीराबाद और कन्हाई गांव के निवासी हैं. इस मामले में गुड़गांव की एक अदालत ने आरोपियों को जमानत दे दी है.
हिन्दू संगठनों ने अब धमकी दी है कि वह खुले में नमाज रोकने के लिए शुक्रवार को सड़क पर उतरेंगे. संगठनों में से एक बजरंग दल के जिलाध्यक्ष अभिषेक गौर ने चेतावनी दी, ‘हमने जिला प्रशासन से दरख्वास्त की है कि खुले में नमाज पर रोक लगाई जाए. हम टीम बनाकर इस शुक्रवार को नजर रखेंगे ताकि यह सुनिश्चित कर सकें कि सरकारी जमीनों पर गैरकानूनी ढंग से खुले में नमाज न पढ़ी जा सके.’
हिन्दू संगठनों की धमकी के बाद तनाव का माहोल बना हुआ है. विरोध प्रदर्शन में शिवसेना, अखिल भारती हिन्दू क्रांति दल, हिन्दू सेना और स्वदेशी जागरण मंच के नेता-कार्यकर्ता शिरकत कर सकते हैं. ऐसे में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है.