बिहार के समस्तीपुर में रामनवमी पर हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर पुलिस ने गुरुवार को बीजेपी के दो नेताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने भाजपा किसान मोर्चा के सदस्य दिनेश कुमार झा और बुनकर प्रकोष्ठ के मोहन पटवा को गिरफ्तार किया है.
इन दोनों बीजेपी नेताओं के साथ करीब 10 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. इन दोनों नेताओं को समस्तीपुर के रोसड़ा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि रामनवमी के अगले दिन हिंदूवादी संगठनों ने न केवल रोसड़ा के गुदरी बाजार स्थित मस्जिद में तोड़फोड़ की थी बल्कि मस्जिद में रखी धार्मिक पुस्तकों का भी अपमान करते हुए उन्हें निशाना बनाया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. वीडियो फुटेज के आधार पर अब समस्तीपुर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ रोसड़ा के गुदरी बाजार स्थित मस्जिद के पास से सोमवार को माता दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को जा रही थी. तब किसी शरारती तत्व ने मूर्ति की ओर चप्पल फेंक दी. इसी के विरोध में मंगलवार सुबह सैकड़ों लोग मस्जिद के पास इकट्ठा होकर आरोपी की बलि देने की मांग करने लगे.
बीजेपी नेताओं की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर से हालाततनाव पूर्ण हो गए है. गिरफ्तारी के विरोध में रोसड़ा बाजार को बंद करा दिया गया है. साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.